भगवान सिर्फ मिलाने का काम करते है, रिश्ते की उम्र क्या होगी

Angry couple Stock Photos, Royalty Free Angry couple Images | Depositphotos
  • जब किसी के जीवन में सबकुछ मानो खत्म सा होने लगता है या खत्म हो जाता है जो उसने पहले से किसी भी रिश्ते पर भरोसा किया हो जो उसके लाइफ का सबसे ख़ास रिश्ता हो वो रिश्ता कोई सा भी हो सकता है और वो रिश्ता खत्म हो गया हो तो कोई भी इंसान हो वो अंदर से एकदम टूट जाता है।
  • ऐसा ही हुआ था एक लड़की के साथ जिसका नाम सोना था वो अपने दोस्ती के रिश्ते में टूटने की वजह से डिप्रेस्ड हो चुकी थी मनो उसके जीवन में सबकुछ खत्म सा हो गया था। धीरे -धीरे उन सभी टूटे भरोसे से वह बाहर निकल रही थी इन सभी को बीते लगभग एक साल हो भी चुका था।
  • सोना घर से बाहर निकलना बंद कर दि थी किसी से बात भी करना बंद कर दी थी एकदम अकेले रहना सिख रही थी की तभी शायद भगवान को कुछ और ही मंज़ूर था शायद इसलिय सोना की जिंदगी मे आया एक नया ट्विस्ट उसके रिलेटिव के साथ ही एक ऐसा इंसान आया सोना के घर जो शायद फिर से सोना के लाइफ में खुशी लाने वाला था।
  • सोना सबके लिए कॉफी बनायी गेस्ट का वेलकम किया सबको कॉफी सर्वे की जब उस लड़के को कॉफी दी सोना तो वो उस टाइम पर एक अलग ही एहसास हुआ सोना समझ ही नहीं पा रही थी की ये क्या हुआ। और शायद उस लड़के के आँख में एक अलग ही चमक था जिसको सिर्फ सोना ही देख पायी थी और उस लड़के का नाम अमित था।
  • अमित और सोना के बीच फैमिली के साथ ही कुछ इधर -उधर की बात हुयी। बात कर के लगा ही नहीं जैसे की किसी पहली बार अनजान व्यक्ति से बात हो रही हो ऐसा लगा जैसे पहले से ही लोग एक -दूसरे को जानते हो अपनेपन का एहसास हुआ।
  • फिर सब कुछ वही खत्म हुआ आगे भी कुछ होगा या नहीं ये कोई नहीं जनता था जो बाते हुई सब कुछ दोनों लोग शायद भूल भी गए होंगे क्यों की समय बीतता गया आगे कोई बात -चित भी नहीं और सायद होने के भी उम्मीद नहीं थे फिर शायद नियति ने उन दोनों के लिए कुछ और ही प्लान कर रखी थी इसलिए फिर कुछ मंथ बितने के बाद अचानक से उस रिलेटिव ने ही किसी काम की वजह से अमित का मोबाइल नम्बर दे दिया।
  • सोना डरते -डरते अमित को कॉल की दोनों में थोड़ी बहुत बात -चित भी हुयी उस टाइम तो कुछ नहीं फिर दो दिन बिताने के बात बात -चित शुरू हो गयी मैसेज के द्वारा फिर सिलशिला शुरू हुआ -बात चित का जो शायद अब खत्म ही नहीं होने वाला था ऐसा लग रहा था दिन -रात मैसेज से बात होना शुरु हुआ।
  • सोना के दिल में अमित के लिए शायद कुछ -कुछ होने लगा था। सोना अमित को पसंद करने भी लगी थी फिर बात करते टाइम सोना मिलने की बात की अमित भी रेडी हो गए मिलने के लिए फिर दोनों रेस्टुरेंट में मिले दोनों बात -चित किए और साथ में लंच भी किए सोना पूरी तरह से अमित को अपना मान ली मिलने के बाद फिर साथ मे दोनों लॉग ड्राइव पर भी गए।
  • सबकुछ बहुत ही बढ़िया चल रहा था सोना लव करने लगी थी अमित से लेकिन शायद अमित को सोना से लव नहीं था वो बस फ्रेंडशिप की वजह से मिल रहे थे और बात -चित कर रहे थे यह बात जब सोना को पता चली तो वो बहुत दुखी हुयी। क्यों की वह अमित के साथ बात करने मिलने -जुलने से बहुत खुश रहने लगी थी अपने लाइफ में एक बार फिर से जिन्दगी जीने के लिए सोचने लगी थी।
  • लेकिन अमित की यह सब बात जान जाने के बाद वह उम्मीद फिर से ख़त्म होने लगी थी फिर भी सोना ने हिम्मत नहीं हारी अमित के ना चाहते हुए भी उनसे बात करना बिना किसी काम के काम का बहाने से फ़ोन कर के बात करना। हमेशा मिलने के लिए बहाने ढूढ़ना क्यों की सोना को अमित से डीप वाला लव हो गया था और वह अमित को खोना नहीं चाहती थी।
इसे पढ़े -  छात्रों के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2023: ऑनलाइन पंजीकरण की महत्वपूर्ण जानकारी
  • कुछ टाइम बाद मिलते -मिलते अमित को सोना से लगाव हो गया प्यार तो नहीं हुआ प्यार नहीं कह सकते फिर मिलना जुलना होने लगा सब अच्छा चल रहा था फिर सोना ने अमित से शादी की बात कह दी उस टाइम शायद सोना को अमित थोड़ा बहुत लाइक करने लगे थे, तो उन्होंने घर पर बात करने के लिए कहा फिर अमित घर गए अपने घर पर बात की शादी के लिए लेकिन घर वाले सोना से शादी करने के लिए मना कर दिए।
  • सोना की हाइट कम थी अमित से शायद इसलिए घर वाले मना कर दिए। यह बात सोना को पता चली तो बहुत दुःख हुआ वह यही सोचती काश मेरी हाइट भी इत्ती होती जितना अमित का था तो कोई दिक्कत ही न होता। लेकिन अब तो शायद फिर से सोना और अमित के बीच बात -चित करने की वजह ही खत्म हो गयी।
  • लेकिन एक बार फिर सोना की उम्मीद टूट रही थी और वह अमित से दूर नहीं होना चाहती थी क्यों की जो अपनापन सोना को अमित से मिलने पर होता था वह किसी के साथ वैसा नहीं फील कर पा रही थी। यही वजह था की वो बार -बार अमित जाना चाहती थी उनसे बात करना चाहती थी। सोना उनसे दूर रहना ही नहीं चाहती थी क्यों की मन ही मन उन्हें वो अपना सब कुछ मान चुकी थी।
  • इतना सब कुछ जानने के बाद भी अमित से रिश्ता नहीं खत्म करना चाहती थी सोना अभी भी शायद अमित से बात करना चाहती थी और शायद अमित भी सोना से दूर नहीं होना चाहते थे इसलिए फिर से दोनों बात करने लगे. घर वालो के मना करने के बाद भी एक फिर दोनों ने घर वालो से बात करना चाहते थे। लेकिन इस बार अमित चाहते थे की वह दोनों आपस में ज्यादा बात -चित करे ताकि अपनी माइंड सेट का पता चल सके की हम साथ रह सकते है या नहीं फिर सब कुछ उसी बात पर दोनों राज़ी हो गए।
  • फिर क्या था सोना की छोटी -छोटी गलतिओ और कुछ बात जो अमित को नहीं पसंद नहीं था उन्होंने सोना को समझाया की ये हरकते मुछे नहीं पसंद फिर सोना उसमें सुधार करती गयी।लेकिन कोई भी व्यक्ति एकदम से परफेक्ट नहीं हो सकता। सभी के अंदर कुछ न कुछ कमी रह जाती है लेकिन शायद सोना के अंदर ज़्यदा कमी होने लगी थी वो अमित की परफेक्ट पार्टनर नहीं बन पा रही थी.
इसे पढ़े -  डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की अधूरी दास्ता।
  • छोटी -छोटी बात अब बढ़ी -बढ़ी लगने लगी थी छोटी गलतिया भी शायद अब छोटी नहीं रह गयी थी दोनों को शायद लव कम आर्गुमेंट करना ज़्यदा हो गया था बात इतनी बढ़ गयी की ये रिश्ता खत्म होने के नजदीक आ चूका था। जहा दोनों शादी का सपना देखते वहा रिश्ता खत्म होने की बात आ गयी।
  • फाइनली वह दिन आ गया जिस दिन दोनों मिले बात की लंच किया फिर शायद अपनी-अपनी माइंड सेट की वजह से अपने रिश्तो को शाम होते -होते अमित को लगा की वे सोना के साथ नहीं रह सकते उन्होंने रिश्तो को यही खत्म कर दिया। बहुत ही heartily वाला breakup हुआ और एक छटके में सारे सपने और सोना दोनों ही टूट गए।

Leave a Comment